Haryana: कुट्टू का आटा खाने से Yamunanagar में 150 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती | वनइंडिया हिंदी

2020-03-26 338

There was a stir in Yamunanagar district of Haryana when the condition of about 150 people worsened due to eating kuttu flour. All have been admitted to the hospital for treatment. Where he is being treated. It is being told that everyone had complained of vomiting, diarrhea and stomach pain after eating poultry flour.

हरियाणा के यमुनानगर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कुट्टू के आटा खाने से करीब 150 लोगों की हालत बिगड़ गई। सभी को इलाज के लिए अस्पतला में भर्ती करा दिया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि सभी को सभी को कुट्टू का आटा खाने से बाद उल्टी दस्त व पेट दर्द की शिकायत हुई थी। जिसके बाद 126 लोगों को जगाधरी के सिविल अस्पताल में और 24 लोगों को युमनानगर ट्रामा में भर्ती कराया गया है.

#Haryananews #Navratri #YamunanagarPolice

Videos similaires